रक्षाबंधन के दिन सेंसेक्स २०० अंक चढ़ा
बिजनेस डेस्क जनमुख न्यूज। खुदरा निवेशकों की उत्साहजनक भागीदारी के साथ-साथ ब्लू-चिप स्टॉक रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी में खरीदारी के कारण रक्षाबंधन के दिन बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को शुरुआती कारोबार में उछले। ३० शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स २८७.५६ अंक चढ़कर ८०,७२४.४० पर पहुंच गया। जबकि एनएसई निफ्टी ९७.६५ अंक बढ़कर २४,६३८.८० पर पहुंच गया। सेंसेक्स की ३० कंपनियों में एनटीपीसी, टाइटन, टाटा स्टील, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस और जेएसडब्ल्यू स्टील सबसे ज्यादा लाभ में रहीं। वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले, टाटा मोटर्स और भारती एयरटेल कमजोर पड़ गए। एशियाई बाजारों में, शंघाई और हांगकांग में तेजी रही, जबकि सियोल और टोक्यो में गिरावट रही। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने शुक्रवार को २,६०६.१८ करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले ११ पैसे मजबूत होकर ८३.८४ रुपये पर पहुंच गया। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, ‘बाजार पर डीआईआई और खुदरा निवेशकों का पूर्ण प्रभुत्व इस तेजी को बढ़ावा देने वाला एकमात्र प्रमुख कारक है।’ वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड ०.१९ प्रतिशत गिरकर ७९.५३ डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शुक्रवार को बीएसई बेंचमार्क १,३३०.९६ अंक या १.६८ प्रतिशत उछलकर ८०,४३६.८४ पर बंद हुआ। इसमें दो महीने से अधिक समय में एक दिन का सबसे अधिक उछाल दिखा था। शुक्रवार को एनएसई निफ्टी ३९७.४० अंक या १.६५ प्रतिशत बढ़कर २४,५४१.१५ के दो सप्ताह के उच्च स्तर पर बंद हुआ।