निवेश तीन वर्षों में १८२ फीसदी बढ़कर १० लाख करोड़ हुआ
व्यापार न्यूज, जनमुख न्यूज। म्यूचुअल फंड कंपनियां ऑफर्स को बेहतर बनाते हुए पैसिव निवेश के क्षेत्र में अनूठे फंड लॉन्च कर रही हैं। निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड का निफ्टी ५०० ईक्वल वेट इंडेक्स फंड २१ अगस्त को खुलेगा। यह निफ्टी ५०० को कवर करने वाला पहला ईक्वल वेट इंडेक्स है। ईक्वल वेट इंडेक्स स्टॉक बाजार सूचकांक में एक अनूठा नजरिया दिखाते हैं, जहां सूचकांक में प्रत्येक घटक को कंपनी के बाजार पूंजीकरण की परवाह किए बिना ईक्वल वेट दिया जाता है। निफ्टी ५०० ईक्वल वेट सूचकांक ने एक वर्ष में ५६.६ फीसदी और तीन वर्ष में २५.९ फीसदी का रिटर्न दिया है। निफ्टी ५०० सूचकांक का रिटर्न इसी दौरान ३९.२ फीसदी और २१ फीसदी रहा है।