ठंड के चलते स्कूलों में अवकाश १८ जनवरी तक बढ़ा
वाराणसी, जनमुख न्यूज। वाराणसी में १८ जनवरी तक सभी बोर्ड के कक्षा ८ तक के स्कूल बंद रहेंगे। ठंड को लेकर यह फैसला लिया गया है। पहले १४ तक छुट्टियां थी, जिसे बढ़ाकर १८ जनवरी तक किया गया है।
बेसिक शिक्षाधिकारी ने बताया कि ठंड को देखते हुए १८ जनवरी तक कक्षा एक से आठ तक सभी निजी (यूपी बोर्ड के साथ ही सीबीएसई, सीआईएससीई) और सरकारी विद्यालय बंद रहेंगे।
हालांकि बुधवार को छुट्टी की सूचना नहीं पहुंचने से ज्यादातर स्कूल खुल गए थे। मंगलवार शाम तक लोगों में छु्ट्टी को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई थी। लेकिन देर शाम ज्यादातर स्कूलों से स्कूल सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक खुलने की सूचना प्रसारित हुई थी।