शेयर बाजार में सकारात्मक शुरुआत सेंसेक्स २५० अंक चढ़ा

बिजनेस डेस्क, जनमुख न्यूज। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुझान और खुदरा निवेशकों की ओर से लगातार निवेश से बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को शुरुआती कारोबार में मजबूत हुए। ३० शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में ३३८.२१ अंक चढ़कर ८०,७६२.८९ पर पहुंच गया।
एनएसई निफ्टी ८७.६५ अंक बढ़कर २४,६६०.३० पर पहुंच गया। सेंसेक्स की ३० कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, इंफोसिस और बजाज फिनसर्व प्रमुख लाभ में रहीं।
भारती एयरटेल, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा मोटर्स पिछड़ गए। एशियाई बाजारों में, सियोल और टोक्यो में तेजी रही जबकि शंघाई और हांगकांग में गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक दायरे में बंद हुए।
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, ‘दलाल स्ट्रीट पर मजबूती और तेजी का मुख्य कारण खुदरा निवेशकों की ओर से लगातार एसआईपी प्रवाह है। वैश्विक कारकों पर भी निगाह रहेगी, क्योंकि स्थानीय निवेशकों की निगाहें बुधवार को जारी होने वाली जुलाई एफओएमसी (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) की बैठक के मिनट्स पर होंगी।’
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने २,६६७.४६ करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने १,८०२.९२ करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड ०.७९ प्रतिशत गिरकर ७७.०५ डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। सीमित दायरे में कारोबार करते हुए बीएसई बेंचमार्क सोमवार को १२.१६ अंक या ०.०२ प्रतिशत गिरकर ८०,४२४.६८ पर बंद हुआ था। वहीं, उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में एनएसई निफ्टी ३१.५० अंक या ०.१३ प्रतिशत बढ़कर २४,५७२.६५ अंक पर पहुंच गया था।’

इसे भी पढ़े-
रक्षाबंधन के दिन सेंसेक्स २०० अंक चढ़ा

बिजनेस डेस्क जनमुख न्यूज। खुदरा निवेशकों की उत्साहजनक भागीदारी के साथ-साथ ब्लू-चिप स्टॉक रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी में खरीदारी के Read more

निवेश तीन वर्षों में १८२ फीसदी बढ़कर १० लाख करोड़ हुआ

व्यापार न्यूज, जनमुख न्यूज। म्यूचुअल फंड कंपनियां ऑफर्स को बेहतर बनाते हुए पैसिव निवेश के क्षेत्र में अनूठे फंड लॉन्च Read more

रिलायंस, टाइटन कंपनियों ने निकाले ५२ हजार कर्मचारी

बिजनेस, जनमुख न्यूज। युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी के बीच कमजोर मांग के कारण खुदरा क्षेत्र की पांच बड़ी कंपनियों ने Read more

जोमैटो ने बंद की इंटरसिटी सर्विस, शेयर ४ प्रतिशत चढ़ा

बिजनेस, डेस्क जनमुख न्यूज। ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने अपने इंटरसिटी सर्विस लिंजेंड्स को बंद कर दिया है। इस Read more

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *