रोड एक्सीडेंट बाइक सवार होमगार्डों की मौत
वाराणसी, जनमुख न्यूज। मुगलसराय ओल्ड जीटी रोड पर सोमवार को ट्रेलर से टकराकर बाइक सवार दो होमगार्डों की जान चली गई। दोनों वाराणसी से पड़ाव ड्यूटी पर जा रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी। हादसे में दोनों लहुलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े, घटनास्थल पर भीड़ जुट गई।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस दोनों को लहुलुहान होमगार्डाें को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर लेकर अस्पताल लेकर आई, जहां एक को जांच के बाद तुरंत मृत घोषित कर दिया वहीं दूसरे ने दोपहर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी पाकर पुलिस के अन्य अफसर भी अस्पताल पहुंच गए।
हादसे की सूचना के बाद दोनों के परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव से लिपटकर रोते बिलखते रहे। हादसे के बाद ट्रेलर चालक-खलासी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। सोमवार सुबह वाराणसी के जाल्हूपुर निवासी होमगार्ड सुरेश विश्वकर्मा (४७) और राम नारायण पांडेय (४४) बाइक से मुगलसराय रेलवे स्टेशन से ड्यूटी करके लौट रहे थे। दोनों बाइक से पड़ाव जालीपुर पुलिस चौकी के पास पहुंचे तभी सड़क किनारे खराब खड़े ट्रेलर में उनकी बाइक जा घुसी।
तेज आवाज के साथ हुए हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। जलीलपुर चौकी से पुलिसकर्मी भी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को आनन फानन अस्पताल में पहुचाया। इसके बाद मुगलसराय थाने को भी हादसे की सूचना दी। अस्पताल पहुंचने से पहले सुरेश विश्वकर्मा और इलाज के कुछ देर बाद राम नारायण ने दम तोड़ दिया।