जन शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं – DM
वाराणसी , जनमुख न्यूज़। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर पिंडरा तहसील मुख्यालय पर वहां मौजूद लोगो की समस्याओं एवं उनकी शिकायतों को सुना और संबंधित अधिकारियों को समय से निस्तारित करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण प्रत्येक दशा में गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय अवधि में करें। जन शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर विभागों से संबंधित कुल 91 शिकायतें प्राप्त हुई। इसमें से 05 मामलों का मौके पर निस्तारण हुआ। अन्य सभी मामलों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को उपलब्ध कराते हुए जिलाधिकारी ने समयसीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने भूमि विवाद संबंधी मामलों को पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम से स्थलीय निरीक्षण और सत्यापन कर मामले का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जन समस्याओं के निस्तारण में हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए। अधिकारी जन समस्याओं को गंभीरता से लें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें।