दिल्ली के कई इलाकों में भारी जलभराव
नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। राजधानी दिल्ली और नोएडा के कुछ इलाकों में मंगलवार तड़के भारी बारिश के बाद भीषण जलभराव हो गया। भारी बारिश के कारण यातायात जाम हो गया और लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। लगातार बारिश के बाद आश्रम ब्रिज के पास भीषण जलभराव देखा गया।
एजेंसियों से प्राप्त दृश्यों में आश्रम, पटेल चौक और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जैसे कई स्थानों पर हल्की बारिश के बाद गंभीर जलभराव की स्थिति दिखाई दी। कई स्थानों पर जलभराव को देखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने यातायात परिवर्तन संबंधी परामर्श जारी किया है। बता दें कि नांगलोई से टिकरी बॉर्डर की ओर जाने वाले रोहतक रोड पर गड्ढों और जलभराव के कारण यातायात प्रभावित है। इसके अलावा, पिलर नंबर ५१० के पास एक क्लस्टर बस भी खराब हो गई। कृपया मुंडका से बचें और तदनुसार वैकल्पिक मार्ग अपनाएँ।
कनॉट प्लेस आउटर सर्किल, मिंटो रोड, ए प्वाइंट (आईटीओ चौक), रोहतक रोड, गीता कॉलोनी जैसी जगहों पर भी डायवर्जन लगाया गया और वैकल्पिक मार्ग खोले गए। मिंटो रोड पर कनॉट प्लेस से आने वाले यातायात को आउटर सर्किल, कनॉट प्लेस, बाराखंभा रोड से रणजीत सिंह फ्लाईओवर होते हुए तुर्कमान गेट कमला मार्केट की ओर मोड़ा जा सकता है।