ईडी के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन
वाराणसी/ प्रयागराज। जनमुख न्यूज़। अडानी के भ्रष्टाचार में सेबी के सांठगाँठ के खिलाफ राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में कांग्रेसजनों ने लखनऊ व प्रयागराज में भी ईडी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया
प्रयागराज के प्रदर्शन में वाराणसी के ज़िला/महानगर कांग्रेस कमेटी ज़िलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल व महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में वाराणसी के कांग्रेसी भी शामिल हुए।
इस मौके पर वाराणसी कांग्रेस के ज़िलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल व महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा की डबल इंजन सरकार को यह समझ लेना चाहिए कि तानाशाही के बल पर जनता की आवाज दबाना अब उनके बस की बात नहीं रही।मोदी जी के संरक्षण में भ्रष्टाचार का कीर्तिमान बन रहा है लेकिन ‘मित्रों’ के महाघोटालों पर एक शब्द नहीं बोलते। हिंडनबर्ग_रिपोर्ट में अडानी महाघोटाला और SEBI प्रमुख की मिलीभगत से करोड़ों रुपए की हेरफेर का खुलासा चौंकाने वाला है।अडानी महाघोटाले में SEBI की गंभीर कमियां उजगार हुई हैं। स्वयं SEBI प्रमुख माधबी पुरी बुच पर महाघोटाले में वित्तीय हिस्सेदार होने का आरोप है, ऐसे में SEBI से निष्पक्ष जांच की उम्मीद कैसे की जा सकती है? हम कांग्रेसजन माँग करते है कीं सरकार को अविलंब अडानी महाघोटाले की जांच JPC (संयुक्त संसदीय समिति) सौंपकर SEBI प्रमुख का इस्तीफा लेना चाहिए, जिससे सच्चाई देश की जनता के सामने आ सके।बीजेपी भ्रष्ट है इसलिए देश की जनता त्रस्त है ।
प्रदर्शन में वाराणसी से सहगभिता करने वालो में ज़िलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष के अतिरिक्त प्रदेश सचिव फसाहत हुसेन बाबू,अशोक सिंह,विनोद सिंह,हसन मेहदी कब्बन,रितु पाण्डेय,राजीव राम,रोहित दुबे,अरविन्द कुमार,परवेज खां, मो उज्जैर,सजीव श्रीवास्तव, गोपाल पटेल,सुशील पाण्डेय,राम सृंगार पटेल,राजेश सोनकर, बृजेश जैसल,आशिष पटेल,भोला यादव,श्रवण गुप्ता समेत दर्जनों लोग शामिल हुये।