बच्चा चुराकर ले जा रही महिला वाराणसी एयरपोर्ट से गिरफ्तार
वाराणसी, जनमुख न्यूज।वाराणसी एयरपोर्ट पर बच्चा चुराकर पहुंची महिला को कर्मचारियों ने पकड़ लिया। महिला नवजात को लेकर एयरपोर्ट पहुंची, उसकी एक्टिविटी को देखते हुए आकासा एयरलाइंस के कर्मियों ने उसे रोक लिया। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह एक प्राइवेट अस्पताल से बच्चा लेकर आई है। इसके लिए उसने ५० हजार रुपए भी दिए हैं।महिला ने कहा- मैं बेंगलुरु जा रही हूं। एयरलाइंस के कर्मियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला और उसके साथी को हिरासत में लिया।