चारपाई पर सो रहे वृद्ध को सांड़ ने पटका
आजमगढ़, जनमुख न्यूज। आजमगढ़ के तहबदपुर थाना क्षेत्र के बसही बंदेदासपुर गांव में बीती रात टीन शेड में सो रहे वृद्ध पर सांड़ ने हमला कर दिया। इस हमले में वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार व थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सांड को पकड़वा कर गोशाला भेजवा दिया। इस घटना से मृतक के घर मातम छाया हुआ है।तहबदपुर थाना क्षेत्र के बसही बंदेदासपुर गांव निवासी रमाकर तिवारी बीती रात खाना खाने के बाद मकान के बरामदे के सामने लगे टीन शेड में सोने चले गए। देर रात अचानक एक बड़ा सांड़ आया और उन्हें चारपाई सहित उठाकर फेंक दिया। रमाकर बचने का पूरा प्रयास किए़ लेकिन सांड़ लगातार हमले करता रहा। जिससे उनकी मौत हो गई।