कोलकाता रेप मर्डर केस
कोलकाता, जनमुख न्यूज। कोलकाता रेप मर्डर केस का पीड़ित परिवार ने कहा- हमें (सीबीआई) की जांच पर भरोसा है। पुलिस ने हमें गुमराह करने की कोशिश की थी। राज्य प्रशासन किसी को बचाने की कोशिश कर रहा है। इतने गंभीर अपराध को एक व्यक्ति अंजाम नहीं दे सकता।एजेंसी को दिए एक इंटरव्यू में पिता ने कहा घटना को १४ दिन हो चुके हैं। लोगों को (सीबीआई) पर भरोसा है। हमें भी है लेकिन (सीबीआई) ने अभी तक केस को सुलझाया नहीं है। टीम को तेजी से काम करने की जरूरत है। हमें हर बीतता दिन एक साल जैसा लगता है।