रूस ने यूक्रेन पर दाग दी २०० मिसाइलें
धूं-धू कर जलती इमारतें बिना रुके काम करते फायर फाइटर्स अंडरग्राउंड मेट्रोस्टेशन और बंकरों में बैठे बदहवास लोग। २६ अगस्त को यूक्रेन के १५ से ज्यादा प्रांतों में ये नजारा आम था। दरअसल रूस ने २०० से ज्यादा मिसाइलों और ड्रोन से यूक्रेन पर हमला किया था। हमले के बाद पूरा यूक्रेन हाई अलर्ट पर है। पूरे शहर में ब्लैक आउट की खबर है। चार लोगों की मौत की पुष्टि है और हताहतों की संख्या में इजाफा हो सकता है। पिछले कुछ महीनों में रूसा का यूक्रेन पर सबसे बड़ा टारगेटेड अटैक है। ये हमला पीएम मोदी के यूक्रेन दौरे के महज दो दिन बाद हुआ है। कहा जा रहा है कि पीएम मोदी रूस और यूक्रेन के बीच शांति की पहल कर सकते हैं। रूस के घातक हमले के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और यूक्रेन के लिए उनके शांति के संदेश और चल रहे मानवीय समर्थन के लिए उनकी सराहना की।