69000 शिक्षक भर्ती मामला फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा
नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। उत्तर प्रदेश 69000 शिक्षकों की भर्ती का मामला एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट पहुँच गया है। शिक्षक भर्ती में इलाहाबाद हाईकोर्ट के आए फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गयी है।
याचिका दाखिल करने वालों में दो चयनित अभ्यर्थी शामिल हैं। इस मामले में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने पहले ही कैविएट दाखिल कर रखी है।
बीते दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने आरक्षण नियमों का पालन न करने को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई चयन सूची रद्द कर दी थी और तीन महीने के भीतर नई सूची जारी करने का आदेश दिया था।
जिसके बाद से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी लगातार धरने पर बैठे हुए हैं। अभ्यर्थियों की मांग है कि प्रदेश सरकार इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के आदेश का पालन करे। जिसके तहत सरकार को भर्ती की नई चयन सूची जारी करनी है।