बारिश में हाईवे बना झील
उत्त्तर प्रदेश, जनमुख न्यूज । अरतौनी के पास तेज बारिश के कारण हुए जलभराव में हजारों लोग परेशान रहे। दिल्ली, हरियाणा से आने और जाने वाली बसें और कारें इसमें फंस गई। महज आधे घंटे में ही अरतौनी से लेकर सिकंदरा चौराहे तक जाम लग गया। अरतौनी पर पूरा हाईवे और सर्विस लेन झील की तरह से बन गए, जहां तीन फीट तक पानी भर गया।बाइकें और स्कूटी पानी में डूब गई तो कारों के स्टीयरिंग तक डूब गए। जलभराव में बंद हो गई कारों, दोपहिया और बसों के यात्रियों को पैदल ही निकलना पड़ा। आगरा तक छह किमी लंबा जाम देर रात १० बजे तक बना रहा।