एक लाख के ईनामी का एनकाउंटर, नेता प्रतिपक्ष घर पहुंचे
पूर्वांचल,जनमुख न्यूज। जौनपुर के बक्शा के अगरौरा में एक लाख के इनामिया मंगेश यादव की मौत पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद सपा का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को उसके आवास पर पहुंच गया। इसमें शिक्षक एमएलसी लाल बिहारी यादव, सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।प्रतिनिधिमंडल ने फर्जी एनकाउंटर बताकर आरोपी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इसके बाद ही शव का अंतिम संस्कार करने की बात पर अड़े रहे। शव को ले जाने से मना कर दिया गया। इस दौरान पुलिस के उच्चाधिकारियों के आने का इंतजार किया जा रहा था।मंगेश का सुल्तानपुर के ठठेरी बाजार में पांच करोड़ की डकैती में शामिल होने पर सुल्तानपुर पुलिस व एसटीएफ ने मुठभेड़ में गोली मार दी थी जिससे उसकी गुरुवार को मौत हो गई। उसके ऊपर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।