लखनऊ में लगातार तीसरे दिन बारिश
उत्त्तर प्रदेश, जनमुख न्यूज।यूपी में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। सोमवार को लखनऊ में लगातार तीसरे दिन तेज बारिश हुई। दोपहर में एकाएक अंधेरा छा गया। कई निचले इलाकों में एक-एक फीट तक पानी भर गया। मौसम विभाग ने सोमवार को ४९ जिलों में मौसम बदलने का अलर्ट जारी किया। इसमें मध्यप्रदेश से सटे महोबा, झांसी, ललितपुर समेत १५ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।इधर, यूपी में बारिश के बीच अब कोहरे की शुरुआत हो गई है। मथुरा और गाजियाबाद में सुबह गहरा कोहरा छाया रहा। विजिबिलिटी ५० मीटर से भी कम रही। रविवार को लखनऊ, वाराणसी और हाथरस समेत ३१ जिलों में बारिश हुई।प्रदेश में १ जून से ८ सितंबर तक ५५३.७ मिमी बारिश हुई, जो सामान्य ६४७.३ से १४ फीसदी कम है। यूपी में प्रयागराज कल सबसे गर्म रहा, तापमान ३७.८ष्टण् दर्ज किया गया। पिछले २४ घंटे में १.७ मिमी बारिश हुई, जो नॉर्मल ५.९ से ७१ फीसदी कम है। मथुरा में ३१ मिमी सबसे ज्यादा बारिश हुई।