बहराइच में आदमखोर भेड़िया पकड़ा गया
बहराइच,जनमुख न्यूज। बहराइच में आदमखोर भेड़िया आखिरकार पकड़ा गया। भेड़िया मंगलवार सुबह ४ बजे हरबंशपुर गांव में घुस रहा था। सर्चिंग कर रही टीम और ग्रामीणों की नजर पड़ गई। लाठी-डंडे लेकर भेड़िया को घेरा और उसके पीछे दौड़े। इत्तेफाक से भेड़िया उसी दिशा में भागा जिधर वन विभाग ने जाल लगा रखा था।जाल में फंसते ही खूंखार को दबोचने के लिए वन विभाग के कर्मचारी आगे आए, लेकिन उसकी फुर्ती और छटपटाहट देखकर घबरा गए। फिर ग्रामीण आए। १० लोगों ने भेड़िए को दबोचा तब जाकर उसे पिंजरे में कैद किया गया।वन विभाग और स्थानीय प्रशासन की ५०० कर्मियों की टीम २० दिन से आदमखोर की तलाश में लगी हुई है। २ महीने में भेड़ियों का झुंड ९ लोगों की जान ले चुका है। ५० से ज्यादा पर हमला कर चुका है।भेड़िया जिस हरबंशपुर गांव में पकड़ा गया। वह महसी तहसील में है। यह पूरा इलाका घाघरा नदी का कछार है। जिला मुख्यालय से इसकी दूरी ३५ किमी है।बहराइच Dइध् अजीत प्रताप सिंह ने कहा- यह ५वां भेड़िया है। अभी एक और बचा है। जिस दिन उसका वक्त खराब होगा और हमारा अच्छा। उस दिन वह भी पकड़ा जाएगा। करीब एक या डेढ़ घंटे के ऑपरेशन में इस भेड़िया को पकड़ा गया है। इसे बिना ड्रोन की मदद से पकड़ा गया है, क्योंकि ड्रोन देखकर भेड़िया भाग जाते थे।भेड़िया को कहां भेजा जाएगा ।सीनियर अफसर इस निर्णय लेंगे। ये लंगड़ा भेड़िया नहीं है। भेड़िए ग्रुप में शिकार करते थे। इनकी आदत खराब हो गई थी। यह बच्चों का शिकार करने लगे थे। अभी एक भेड़िया और बचा हुआ है। उस ६वें भेड़िए को पकड़ने के लिए हम १०० कोशिश कर रहे हैं। कुछ ग्रामीणों को हमने इस ऑपरेशन में शामिल किया है।