ईरान ने इसराइल पर किया बड़ा हमला, 400 मिसाइलें दागी
नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। इसराइल द्वारा लेबनान पर जमीनी हमले के बाद आज ईरान ने इसराइल पर बड़ा हमला बोल दिया है। बताया जा रहा है कि ईरान ने इस्राइल पर 400 से ज्यादा मिसाइलें दागीं हैं। इस्राइली सेना के मुताबिक, कुछ समय पहले ईरान से मिसाइलें दागी गई थीं। जिसके बाद नागरिकों को सुरक्षित शेल्टर होम में भेज दिया गया था। इस्राइली सेना के अनुसार देश में कई जगहों पर चेतावनी की सायरन बज रहे हैं, उसने नागरिकों को सतर्क रहने और होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का ठीक से पालन करने का निर्देश दिया है।
एक न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक ईरान ने कहा है कि उसने हिजबुल्ला नेता और हमास अधिकारी की हत्या का बदला लेने के लिए इस्राइल पर दर्जनों मिसाइलें दागीं।
अमेरिका ने ईरान को दी थी चेतावनी
इससे पहले अमेरिका ने दावा किया था कि ईरान ने इस्राइल पर हमले की तैयारी शुरू कर दी है। अमेरिका के एक अधिकारी ने दावा किया है कि ईरान इस्राइल पर मिसाइल हमले कर सकता है। इसे लेकर अमेरिका ने ईरान को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी।
लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया
उधर इसराइली सेना ने दावा किया है कि लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। उनकी हर कीमत पर सुरक्षा की जाएगी। सोशल मीडिया पर हमले की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। जिसमें मिसाइलें गिरते हुए देखी जा रही हैं। इसराइल मिसाइल ईरानी मिसाइलों को हवा में इंटरसेप्ट करने की कोशिश कर रही हैं।