पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी नरसिंहानंद पुलिस हिरासत में
उत्तर प्रदेश, जनमुख न्यूज । के गाजियाबाद में जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के पैगंबर मोहम्मद पर दिए बयान पर बवाल जारी है। बुलंदशहर में शुक्रवार देर रात मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग सड़क पर उतर आए। नारेबाजी कर रहे लोगों ने पुलिस पर पथराव दिया। हालात काबू करने के लिए रात में ही को बुलाया पड़ा।गाजियाबाद में भी मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने शुक्रवार रात को डासना मंदिर का घेराव किया। नरसिंहानंद इसी मंदिर के पीठाधीश्वर हैं। घेराव के समय वे मंदिर के अंदर ही थे। पुलिस ने रात १२ बजे तक भीड़ को मंदिर के बाहर से हटाया। मेरठ, मथुरा और मुरादाबाद में भी मुस्लिम समाज ने प्रदर्शन किया। यहां पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया।विवाद के बीच पुलिस ने नरसिंहानंद को हिरासत में ले लिया है। डासना मंदिर के बाहर फोर्स तैनात कर दी गई है। पश्चिमी यूपी में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।यति नरसिंहानंद ने २९ सितंबर को गाजियाबाद में एक कार्यक्रम में पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर विवादित बयान दिया था।