रियलिटी शो बिग बॉस 18 का पहला वीकेंड का वार धमाकेदार मल्लिका शेरावत ने शो में डाला तड़का

बॉलीवुड,जनमुख न्यूज । रियलिटी शो बिग बॉस १८ शुरू हो चुका है और अब इस सीजन का पहला वीकेंड का वार भी आ गया है। सलमान खान ने शो को होस्ट किया और पहले वीकेंड पर सब कुछ शांत रहा। शांति के साथ-साथ शो में इस बार तड़का लगाया है बॉलीवुड ब्यूटी मल्लिका शेरावत ने। इस बार राजकुमार राव और तृप्ती डिमरी अपनी फिलल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का प्रमोशन करने के लिए बीबी के सेच पर आये और सलमान खान के साथ काफी समय बिताया। इसके बाद सेट पर मल्लिका शेरावत आयी और काफी समय तक सेट पर रही। उन्होंने वीकेंड का वार में माहौल बना दिया। उन्होंने घर वालों के साथ काफी ज्यादा वक्त बिताया।कलर्स टीवी द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में मल्लिका शेरावत को बिग बॉस १८ में आते और सलमान खान के साथ मंच साझा करते देखा जा सकता है। नारंगी लहंगा पहने हुए। वह खान से आंखों में देखने के लिए कहती है, और उन्हें ‘भारत का सबसे योग्य कुंवारा’ कहती है। वह कहती है, ‘आप मेरी आंखों में हो, आप मेरे दिल में हो,’ और उसके गाल पर एक चुम्बन भी देती है। मल्लिका शेरावत अपनी नवीनतम फिल्म विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो बिग बॉस १८ में प्रमोट किया। यह दो साल के ब्रेक के बाद मल्लिका शेरावत की बॉलीवुड में उनकी वापसी है।

इसे भी पढ़े-
गदर ३ का करना होगा लंबा इंतजार

मुम्बई जनमुख न्यूज। 'गदर २' की भारी सफलता के बाद, निर्देशक अनिल शर्मा सिर्फ एक नहीं बल्कि दो बहुप्रतीक्षित फिल्मों Read more

इंस्टाग्राम पर श्रद्धा कपूर का दबदबा

मनोरंजन, डेस्क जनमुख न्यूज। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'स्त्री २' की सफलता का जश्न मना रही Read more

राजस्थान में शादी करेंगे नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला

मनोरंजन, डेस्क जनमुख न्यूज। साउथ अभिनेता नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला नए सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं। दोनों Read more

अरशद वारसी के बयान पर भड़के बोनी कपूर

मनोरंजन, डेस्क जनमुख न्यूज।हाल ही में अरशद वारसी का एक बयान सुर्खियों में है।जिसमें उन्होंने प्रभास को जोकर कहा था। Read more

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *