सात साल के मासूम की ट्रैक्टर से कुचलकर हुई मौत
पूर्वांचल,जनमुख न्यूज। मिर्जापुर जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के मुजेहरा कला गांव के पास बुधवार की सुबह गिट्टी लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने घर के बाहर खेल रहे बालक को कुचल दिया। हादसे में बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए ट्रामा सेंटर लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।क्षेत्र के मुजेहरा कला गांव निवासी राजवीर (०७) पुत्र जितेंद्र वर्मा घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान गांव की ओर जा रहा गिट्टी लदे ट्रैक्टर ने बालक को कुचल दिया। हादसे में बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे उपचार के लिए पीएचसी ले गए, जहां से उसे ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया गया। ट्रामा सेंटर मिर्जापुर पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। बालक दो भाई एक बहन में सबसे छोटा था।