शरद पूर्णिमा पर श्याम मंदिर में लीलाधर की सजी झांकी
वाराणसी ,जनमुख न्यूज । शरद पूर्णिमा पर बुधवार को लक्सा स्थित श्याम मंदिर में लीलाधर की भव्य झांकी सजायी गई। खाटू श्याम की सफेद पुष्पों से चन्द्रमा स्वरूप की अलौकिक झांकी सजाई जो अपने आप में अद्भुत लग रही थी। भक्तों ने दर्शन आशीर्वाद प्राप्त किया इस मौके पर रात्रि में प्रभु को खीर का भोग लगा भक्तों में वितरण हुआ प्रभु की आरती मंदिर के प्रधान पुजारी संजय हजारी ने उतारी । श्री श्याम मंडल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सायंकाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें कलाकारों ने, सांवरे की महफिल सांवरा सजाता है आदि भजन रहे। भजनों पर श्रद्धालुजन भावविभोर होकर नृत्य करते रहे। संयोजन में संस्था के अध्यक्ष दीपक बजाज मंत्री अजय खेमका राजेश तुलस्यान सुरेश तुलस्यान मदन मोहन पोद्दार संदीप शर्मा कानू श्याम सुंदर गडोदिया विजय अग्रवाल सुशील गाड़ोदिया संदीप चांडक मनोज बजाज पवन कुमार अग्रवाल दीपक तोदी आदि लोग थे