महाकुंभ में टूर पैकेज कराएगा यूपी के मंदिरों के दर्शन
उत्त्तर प्रदेश,जनमुख न्यूज। प्रयागराज में महाकुंभ को देखते हुए पर्यटन विभाग की तरफ से लोगों को अलग अनुभव कराने के लिए कई प्रकार के टूर पैकेज तैयार किए गए हैं। इसमें प्रयागराज दर्शन के साथ ही लोगों को यूपी देखने का भी अलग अनुभव मिलेगा। पर्यटन विभाग महाकुंभ के अवसर पर आने वाले पर्यटकों को शहर के साथ ही लग्जरी वाहनों संग यूपी के प्रसिद्ध मंदिरों का भी दर्शन कराएगा। जिससे वह उत्तर प्रदेश को बेहतर ढंग से समझ सकें।महाकुंभ को लेकर पर्यटन विभाग की तरफ से तैयार कराए गए टूर पैकेज में वाराणसी के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से लेकर अयोध्या में बने श्रीराम मंदिर के दर्शन कराने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा विध्याचल में मां विध्यवासिनी दर्शन, चित्रकूट दर्शन, सारनाथ आदि को इसमें शामिल किया गया है। पर्यटन विभाग की तरफ से इसको जारी करने का मुख्य मकसद महाकुंभ में आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को विशेष रूप से उत्तर प्रदेश का दर्शन करना है।