छठ से पहले घाटों की साफ़-सफाई और स्ट्रीट लाइट व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश
वाराणसी, जनमुख न्यूज़। 7-8 नवम्बर को पड़ने वाले डाला छठ एवं अगले सप्ताह देव दीपावली की हो रही तैयारियों का निरीक्षण करने मा0 महापौर अशोक कुमार तिवारी ने सभी घाट क्षेत्र के मा0 पार्षदगण, मा0 उपसभापति तथा नगर निगम एवं जल निगम के सभी आला अधिकारियों के साथ सामने घाट से प्रारम्भ कर रामनगर घाट से लेकर नमो घाट तक वृहद निरीक्षण किया गया।
सामने घाट से अस्सी घाट तक मा0 महापौर के साथ वाराणसी कैन्ट के मा0 विधायक सौरभ श्रीवास्तव भी मौजूद थे। मा0 महापौर के द्वारा मुख्यतः अस्सी घाट से सामने घाट व रामनगर किला के पास का घाट पर बाढ़ के कारण आये सिल्ट जो काफी उॅची नीची एवं ऊबड़ खाबड़ है, को तत्काल समतल कराने हेतु मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया, साथ ही अन्य महत्वपूर्ण घाटों पर भी समतलीकरण हेतु निर्देशित किया गया।
उसके बाद मा0 महापौर ने सभी घाटों का निरीक्षण करते हुये अधिशासी अभियन्ता (वि0यॉ0) अजय सक्सेना को निर्देशित किया कि आज शाम तक प्रत्येक दशा में सभी घाटों पर लगे स्ट्रीट लाइट को ठीक करा दें, इस हेतु निरीक्षण के समय उपस्थित ई0ई0एस0एल0 के अधिकारी को भी निर्देशित किया गया, कि उनके द्वारा आज शाम तक सभी लाइटों को अपने संसाधन लगाकर ठीक करायें, इस कार्य में लापरवाही क्षम्य नही होगी। नदी से फूल माला हेतु संचालित स्कीमर मशाीन के संचालक को निर्देशित किया गया कि कहीं-कहीं घाटों पर रखे कपड़े के गट्ठर को एवं माला फूल की सफाई तेज गति से किया जाय।
सभी घाटों पर उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था हेतु अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य को निर्देशित किया गया कि अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की तैनाती कर बिना विलम्ब किये सभी घाटों की सफाई का कार्य पूर्ण करा दिया जाय, इस हेतु सभी सम्बन्धित सफाई निरीक्षकों को निर्देशित किया जाय। सभी सफाई निरीक्षक निरन्तर घाटों पर निरीक्षण करते रहें तथा शत प्रतिशत सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति की जॉच की जाय।
घाटों पर बह रहे सीवर के पानी के सम्बन्ध में मा0 महापौर के द्वारा जल निगम के अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त की गयी, तथा उन्हे निर्देशित किया गया कि मानमंदिर घाट, ललिता घाट, विश्वनाथ मंदिर के पास गंगा द्वार से सटे मणिकर्णिका घाट, संकठा घाट, सिंधिया घाट, रामघाट पर चैंबर से बह रहे सीवर के पानी के सम्बन्ध में प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करते हुये तथा सक्षम स्तर से कार्यवाही करते हुये समस्या का निराकरण कराया जाय, जिससे वाराणसी की क्षवि पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।
निरीक्षण के समय वाराणसी कैन्ट के मा0 विधायक सौरभ श्रीवास्तव, मा0 उपसभापति नरसिंह दास, मा0 पाषर्दगण अमित सिंह, चिंटू, राजेश यादव चल्लू, अभीजीत भारद्वाज, नलिन नयन मिश्र, रविन्द्र सिंह, संजय गुप्ता विशम्बरी, अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य, राजीव कुमार राय, मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दीन, महाप्रबन्धक जलकल अनूप सिंह, सचिव जलकल ओ0पी0 सिंह, जल निगम के अधिशासी अभियन्ता कमल सिंह, अधिशासी अभियन्ता विकास कुरील, सभी सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता एवं क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक आदि लोेग उपस्थित थे।