विश्वप्रसिद्ध तुलसीघाट पर नाग नथैया का आयोजन कल
वाराणसी,जनमुख न्यूज। वाराणसी के तुलसीघाट पर नाग नथैया लीला की तैयारी अंतिम रूप में है। इस अविराम, अलौकिक और पारम्परिक क्षण को साकार करने की तैयारी हालांकि बहुत दिनों से हो रही है। लेकिन आज लीला के संरक्षक व अखाड़ा गोस्वामी तुलसीदास के महंत प्रो. विश्वम्भरनाथ मिश्र की देखरेख में इसे अंतिम रूप देने के लिए लीलाकर्मी कलाकार दिन भर लगे रहेंगे। इस लीला का जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी किया हैं।गंगा के घटते जलस्तर का मुआयना सूर्योदय से सूर्यास्त तक हर दो घंटे पर गोताखोर कर रहे हैं। यही नहीं केंद्रीय जल आयोग की साइट के जरिए फाफामऊ से काशी तक गंगा के जलस्तर पर निगाह रखी जा रही है। लीला ५ नवंबर को होगी। आम तौर पर कार्तिक में जितना जलस्तर होता है फिलहाल उससे करीब एक फुट ऊपर है। ऐसे में धारा के विपरीत विशाल नाग तैराने के लिए धारा की गति, मिट्टी की कटान और घाट की सीढ़ियों का लेखाजोखा भी जुटया जा रहा।