छठ पर्व को लेकर घाटों पर तैयारियों में जुटा प्रशासन
उत्त्तर प्रदेश,जनमुख न्यूज। सिद्धार्थनगर में छठ पूजा को लेकर नगर पंचायत प्रशासन ने अपनी तैयारियां आरम्भ कर दी हैं। इसी क्रम में डुमरियागंज के पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ राप्ती नदी के किनारे छठ पूजा स्थल का निरीक्षण किया। वहीं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।उन्होंने ईओ महेश प्रताप श्रीवास्तव से घाट की साफ-सफाई, घाट की सीढ़ियों आदि की मरम्मत एवं अस्थायी सीढ़ियों की व्यवस्था, कूड़े का उठान, चूने का छिड़काव, पेयजल की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, छठ स्थल की सजावट इत्यादि व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही हर वर्ष छठ पूजा स्थल पर लगने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए छठ स्थल का और विस्तार कराने की बात कही। वहीं प्रशासन के लोगों से उन्होंने यातायात बहाल रखने के क्रम में गाड़ी पार्किंग स्थल बनाने तथा मेला स्थल पर गाड़ियां न पहुंचे। इसके लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।