चोरों ने पूर्व विधायक का घर खंगाला डेढ़ करोड़ के गहने और 22 लाख की नकदी उठा ले गए
पूर्वांचल,जनमुख न्यूज। भदोही जिले के औराई विधानसभा सीट से पूर्व विधायक मधुबाला पासी के आवास को बीती देर रात निशाना बनाया। इनका आवास जौनपुर के रामपुर थाना क्षेत्र के सिधवन बाजार में है। पूर्व विधायक मधुबाला के मुताबिक, चोरों ने २२ लाख रुपये नकद और डेढ़ करोड़ कीमत के गहने पर हाथ साफ किया है।बता दें कि मधुबाला पासी सपा शासनकाल में भदोही के औराई विधानसभा सीट से विधायक रही हैं। इनके पति सीएल सौरभ आईएएस हैं और वर्तमान में रेलवे बोर्ड में निदेशक हैं। मधुबाला अपने परिवार के साथ दिल्ली स्थित आवास पर थीं। रामपुर के सिधवन स्थित इस मकान में उनका भांजा राकेश रहता था। राकेश ने बताया कि मकान के पीछे खिड़की काट कर चोर अंदर घुसे हैं।