राष्ट्रीय गंगा उत्सव : घाटों पर चला अभियान स्वच्छता की अपील
वाराणसी,जनमुख न्यूज। गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित करने की वर्षगांठ (चार नवंबर) को राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा मनाए जा रहे ‘राष्ट्रीय गंगा उत्सव’ के अवसर पर नमामि गंगे ने जिला गंगा समिति के तत्वावधान में नमो घाट पर मां गंगा की आरती उतारी। गंगा किनारे की सफाई करके मां गंगा के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई।वन विभाग के आईएफएस रविंद्र सिंह के संयोजन में नगर निगम, गंगा टास्क फोर्स, सीआरपीएफ, बेस इंडिया, सृजन सामाजिक संस्था ने नमो घाट से राजघाट पुल तक गंगा की तलहटी की सफाई की। भारतीय संस्कृति की मेरुदंड राष्ट्रीय नदी मां गंगा को राष्ट्रध्वज की ही तरह समुचित आदर करने की अपील करते हुए नमो घाट पर मौजूद नागरिकों के साथ तिरंगा लेकर गंगा स्वच्छता का संकल्प लिया गया।