अमेरिका में फिर ट्रंप सरकार! स्विंग स्टेट में हैरिस को तगड़ा झटका
नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कई राज्यों में मतगणना जारी है। इस बीच अमेरिकी मीडिया समूह फॉक्स न्यूज ने एलान किया है कि डोनाल्ड ट्रंप का अमेरिका का अगला राष्ट्रपति बनना तय हो गया है। चैनल के अनुसार ट्रंप को 277 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिलने का अनुमान है, जो कि बहुमत के 270 के आंकड़े से ज्यादा है।
ट्रंप ने स्विंग स्टेट्स को जीत कर दूसरी बार राष्ट्रपति बनने बनते नजर आ रहे हैं। ट्रंप ने स्विंग स्टेट्स नॉर्थ कैरोलाइना, जॉर्जिया के बाद अब पेंसिलवेनिया में भी जबरदस्त जीत हासिल की है। पेंसिलवेनिया की जीत मिलते ही उन्हें राज्य के सभी 19 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिल गए हैं। इसी के साथ उनके इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स का आंकड़ा 266 पर आ गया, जो कि बहुमत के 270 के आंकड़े से महज 4 कम है। इस बीच उनकी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस काफी पीछे 214 इलेक्टोरल वोट पर ही सीमित रह गई हैं। वैसे कई जानकार अंतिम गिनती होने तक इंतजार करने की बात भी कर रहे हैं। लेकिन स्विंग स्टेट मे ट्रंप की जीत के बाद संदेह की कोई गुंजाइश नजर नहीं आ रही है।