राज्य के विशेष दर्जा बहाली के प्रस्ताव पर कश्मीर विधानसभा में हंगामा
श्रीनगर, जनमुख न्यूज। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज उस समय जमकर हंगामा हुआ जब उपमुख्यमंत्री सुंदर चौधरी ने राज्य के विशेष दर्जे की बहाली के लिए केंद्र से बातचीत करने के प्रस्ताव का समर्थन करने हेतु एक प्रस्ताव पेश किया। इस दौरान प्रस्ताव का विरोध कर रहे भाजपा और अन्य विपक्षी दलों के बीच तीखी नोकझोंक हुई।
आज विधानसभा कार्यवाही शुरु होने पर उपमुख्यमंत्री सुंदर चौधरी ने विधानसभा में यह प्रस्ताव पेश किया कि जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा फिर से बहाल किया जाए और इसके लिए केंद्र सरकार से वार्ता की जाए। वहीं भाजपा के नेता और विधानसभा में विपक्षी नेता सुरिंदर चौधरी ने इस प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा कि यह किसी कानूनी आधार पर नहीं है, क्योंकि राज्य का विशेष दर्जा खत्म कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह कदम देशविरोधी एजेंडा को बढ़ावा देने जैसा है।
प्रस्ताव के समर्थन में नेशनल कांप्रâेंस, पीडीपी और आम आदमी पार्टी के विधायक आ गए, जबकि भाजपा और जम्मू के कुछ अन्य नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा के विधायक वेल में जाकर ‘पांच अगस्त जिंदाबाद’ और ‘भारत माता की जय’ जैसे नारे लगा रहे थे। वहीं जम्मू के कुछ नेता ‘कश्मीर हमारा है’ और ‘जो कश्मीर को खून से सींचा, वो कश्मीर हमारा है’ जैसे नारों लगाने लगे। हंगामा बढ़ते देख स्पीकर ने सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी।