विवाहिता ने फंदे से लटक कर की खुदखुशी
वाराणसी,जनमुख न्यूज। वाराणसी जिले के जोगापुर गांव में विवाहिता ने फंदे पर लटककर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। विवाहिता के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। राजातालाब थाना क्षेत्र के बढ़ैनी खुर्द गांव की रहने वाली रीता पटेल (२२) की शादी जोगापुर गांव के मृत्युंजय पटेल से २०२२ में हुई थी। सुबह पति मृत्युंजय पत्नी के लिए दवा लाने बाजार गया था। लौटा तो कमरे में रीता दुपट्टे के सहारे पंखे की कुंडी से लटकी हुई थी। पत्नी का शव लटकते देख मृत्युंजय चीखने चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर आसपास के लोग भी जुट गए। सूचना पाकर रीता के मायके से भाई और पिता पहुंच गए। बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए पिता दीना ने दामाद समेत अन्य के खिलाफ तहरीर दी। रीता का एक साल का बेटा रूद्र प्रकाश है।