युवक ने गंगा में कूदकर आत्महत्या की
वाराणसी,जनमुख न्यूज। अस्सीघाट के सामने नाव पर चढ़कर गंगा में कूद बीती रात करीब १ बजे अमन गोस्वामी (२३) ने आत्महत्या कर ली। सूचना पर पाकर पहुंची पुलिस गोताखरों की मदद से युवक की तलाश में जुटी रही। घटना के दौरान शिवराज नगर कॉलोनी बजरडीहा के रहने वाले युवक के मामा रामजी गिरी ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन उनकी बातों को नजर अंदाज करके युवक नाव पर दौड़कर चढ़ा और गंगा में कूद गया।मामा रामजी और नानी तुरंत अस्सी घाट पर पहुंचे और फिर भेलूपुर थाना पर पहुंचकर रोने लगी। मामा ने बताया कि उनकी बहन मंजू प्रयागराज के आनंद भवन कर्नलगंज की रहने वाली है। उनका बड़ा बेटा अमन सोमवार को उनके घर शिवराज नगर आया था। वहां पर मारपीट के मामले में आरोपी होने के बाद काफी डिप्रेशन में हो गया था। रामजी अस्सी घाट पर पानी और कोल्ड ड्रिंक बेचते हैं।