दामाद से हुआ विवाद में गई ससुर की जान
वाराणसी,जनमुख न्यूज। बड़ागांव थानाक्षेत्र के साधोगंज बाजार में सोमवार की रात बीयर की दुकान पर एक युवक और दबंगों के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद युवक के घर पहुंचे दबंगों ने सो रहे अधेड़ को विवादित युवक को समझकर लाठी-डंडे से पीट- पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। अधेड़ अपनी बेटी के घर आया हुआ था। आनन-फानन उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई। वहीं मृतक के दामाद ने कई नामजद सहित अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया है।घटना को लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने बड़ागांव थाने पर पहुंच कर घेराव करते हुए जाम लगा दिया। लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है।