छात्रों और पुलिस से फिर हुई तीखी झड़प
प्रयागराज,जनमुख न्यूज। यूपीपीएससी के सामने बुधवार को दोपहर धरना दे रहे प्रतियोगी छात्रों और पुलिस में झड़प हो गई। छात्रों के गुस्से को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स बुला ली गई। बताया जाता है कि जब आयोग के पास सप्रू रोड पर लगे बैरिकेडिंग के बीच से होकर छात्र यूपीपीएससी गेट की तरफ आ रहे थे तभी यहां पर तैनात पुलिसकर्मियों छात्रों पर बाहरी होने का शक जताते हुए आईडी प्रूफ मांग लिया। इसको लेकर छात्र उग्र हो गए और पुलिसकर्मियों से भिड़ गए। इससे स्थिति बिगड़ गई। छात्रों और पुलिस से काफी देर तक झड़प और नोकझोंक हुई। स्थिति मारपीट और हाथपाई तक पहुंच गई। मौके पर बड़ी संख्या में छात्र जुट गए और पुलिसकर्मियों से उलझ गए।