22 दिसंबर को होगी यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा
प्रयागराज, जनमुख न्यूज़। यूपीपीएससी ने परीक्षा की नई तारीख की घोषणा कर दी है। 7 और 8 दिसंबर को आयोजित होने वाली यह परीक्षा अब 22 दिसंबर को एक ही दिन, दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
यूपी लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को लंबे समय से चल रहे विरोध प्रदर्शन के बाद परीक्षा को स्थगित कर दिया था। आज आयोग ने परीक्षा की नई तिथि का ऐलान किया है।
यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in. जारी ताजा नोटिस के अनुसार दिनांक 22 दिसंबर 2024 को दो सत्रों में परीक्षा आयोजित किया जाएगा। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के बैठने की संभावना है।