बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत
उत्त्तर प्रदेश,जनमुख न्यूज। यूपी के श्रावस्ती में सोमवार देर रात दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। एक युवक लकड़ी लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, तीन महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए। उन्हें बहराइच ले जाया गया है। हादसा हरदत्तनगर गिरंट थाना क्षेत्र के पटपरगंज के पास हुआ।बहराइच जिले के मटेरा थाना क्षेत्र के जोकहा सलारपुर निवासी मुनीर (२२) सोमवार देर रात अपनी भाभी व भतीजे के साथ बाइक से इमलिया से गिरंट की तरफ जा रहा था। इसी समय चौरी कोटिया गांव निवासी मूलराज अपने भतीजे व परिवार की दो महिलाओं के साथ घर वापस लौट रहा था। पटपरगंज के पास लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवरटेक करते समय बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।