पुलिस से खुद को घिरता देख बदमाशों ने की फायरिंग
पूर्वांचल,जनमुख न्यूज। जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बिथार मोड़ के पास आजमगढ़- जौनपुर बाईपास मार्ग पर बीती रात पुलिस और बदमाशों की मुड़भेड़ में एक बदमाश को गोली लगी तो वहीं दूसरा बदमाश भागने में सफल रहा। पुलिस के अनुसार थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर फूलचंद पांडेय और चौकी प्रभारी गौरा रवि प्रकाश, हेड कांस्टेबल बिजय दुबे, सुभाष यादव और कांस्टेबल अर्जुन यादव बीती रात्रि गस्त कर रहे थे। इस बीच मुखबिर की सूचना मिली कि दो बदमाश बाइक से आजमगढ़ की तरफ से जौनपुर की तरफ आ रहे हैं। सूचना पर आनन फानन पुलिसकर्मियों ने सड़क को घेर लिया और सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक को टॉर्च की रोशनी से रुकने का इशारा किया। इस पर एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जब तक बदमाश दूसरी गोली लोड करता, थानाध्यक्ष ने अपनी पिस्टल से गोली चला दी। गोली बदमाश के पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे दबोच लिया। जबकि साथी बदमाश भागने में सफल रहा।