बोरवेल का करंट खेत में उतरा, किसान की मौत
मऊ,जनमुख न्यूज। मऊ के मधुवन थाना क्षेत्र के बाउडिह में बृहस्पतिवार की सुबह खेत की सिचाई करने पहुंचे किसान की बिजली के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।थाना क्षेत्र के बाउडिह निवासी सोहन प्रसाद (५५) पुत्र स्व. शिवनाथ बृहस्पतिवार की सुबह अपने खेत की सिचाई के लिए बोरवेल पर लगे मोटर का तार लगातें समय बिजली की चपेट में आ गए। आसपास के लोग बचाव कार्य के लिए अभी कुछ कर पाते कि इतने में गंभीर रूप से झुलस गए।