चुनाव नतीजों का बाजार पर दिखा असर, सेंसेक्स फिर 80 हजार के पार
मुंबई, जनमुख न्यूज। महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणामों का असर आज शेयर बाजार पर देखने को मिला। शनिवार को आए चुनाव परिणामों के बाद सोमवार को शेयर बाजार खुलते ही बढ़त दिखने लगी। हफ्ते को पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स सेंसेक्स 1,249.86 (1.57प्रतिशत) अंक चढ़कर 80,315.02 पर पहुंच गया। निफ्टी 379.71 (1.59 प्रतिशत) अंक मजबूत होकर 24,286.95 पर पहुंच गया। घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती के रुख के चलते सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह पैसे मजबूत होकर 84.35 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
महाराष्ट्र में हुए हालिया विधानसभा चुनावों में भाजपा की अगुवाई वाली सरकार को बहुमत मिलने के बाद सोमवार को भारतीय शेयर बाजारों में तेजी आई। विशेषज्ञों के अनुसार चुनाव परिणामों का आज बाजारों पर असर पड़ता है और अगर पिछले रुझानों को देखा जाए तो महाराष्ट्र राज्य चुनावों में भाजपा की वापसी के बीच बाजारों में कुछ तेजी देखने को मिल सकती है।
विशेषज्ञों के अनुसार निवेशक इस जनादेश को महाराष्ट्र में चल रहे पूंजीगत व्यय और बुनियादी ढांचे के लिए अनुकूल मानेंगे। इस चुनाव के लाभार्थी क्षेत्र उद्योग, बुनियादी ढांचा, विनिर्माण, रियल एस्टेट और वित्तीय हैं’। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के क्षेत्रीय सूचकांकों में, निफ्टी रियल्टी और निफ्टी पीएसयू बैंक ने २ प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ रैली की, जबकि अन्य प्रमुख सूचकांकों में भी 1.5 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई, जिसमें निफ्टी मेटल, निफ्टी मीडिया और निफ्टी ऑयल एंड गैस शामिल हैं।