लॉर्ड विश्वेश्वर केस में पक्षकार बनने की अर्जी पर होगी सुनवाई
वाराणसी, जनमुख न्यूज। सिविल जज सीनियर डिविजन/फास्ट ट्रैक युगल शंभू की अदालत में गुरुवार को वर्ष १९९१ के लॉर्ड विश्वेश्वर के मुकदमे की सुनवाई होनी है। इससे पहले मंगलवार को मुकदमे के वादी रहे सोमनाथ व्यास के निधन के बाद उनके भतीजे योगेंद्र नाथ व्यास ने पक्षकार बनने की अर्जी पर अपनी बहस शुरू की। बहस को जारी रखते हुए सुनवाई के लिए २८ नवंबर की तिथि नियत की गई थी।बहस के दौरान योगेंद्र नाथ व्यास की ओर से कहा गया कि ज्ञानवापी परिसर में देवी-देवताओं के पूजा-पाठ का अधिकार व्यास परिवार का पीढ़ी दर पीढ़ी चला आ रहा है। वर्ष १९९१ में जब मुकदमा दाखिल किया गया था तो तीन वादियों में उनके परिवार के सोमनाथ व्यास वादी थे। उनके निधन के बाद अब मुकदमे में पक्षकार बनने का उनका अधिकार बनता है। योगेंद्र नाथ व्यास की बहस को जारी रखते हुए कोर्ट ने सुनवाई की अगली तिथि नियत कर दी थी।