महाराष्ट्र में बिखराव की ओर महाविकास अघाड़ी, उद्धव पर गठबंधन छोड़ने का बढ़ा दबाव
मुंबई, जनमुख न्यूज़। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद अब कांग्रेस, एनसीपी शरद पवार और शिवसेना उद्धव ठाकरे के गठजोड़ वाले महाविकास अघाड़ी गठबंधन के बिखराव की अटकलें तेज हो गई हैं। तीनों दलों के विधायकों और नेताओं ने अपने वरिष्ठ नेताओं पर गठबंधन से अलग होने का दबाव बनाना शुरू कर दिया है। खासतौर से सबसे ज्यादा शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के विधायकों और नेताओं ने उद्धव ठाकरे पर गठबंधन छोड़ने के लिए दबाव बनाया है।
बताया जाता है कि सोमवार को ठाकरे द्वारा आयोजित एक बैठक में शिवसेना (यूबीटी) के 20 विधायकों में से अधिकांश ने कथित तौर पर उद्धव ठाकरे से गठबंधन छोड़ने का आग्रह किया । शिवसेना (यूबीटी) विधायकों ने एमवीए की ‘प्रभावशीलता’ पर सवाल उठाए और कहा कि उन्हें डर है कि मराठी और हिंदू आधार शिंदे सेना के हाथों छिन जाएगा। विधायकों ने शिवसेना शिंदे गुट 57 विधायकों की जीत पर चर्चा की। भाजपा के नेतृत्व वाले महायुती के दोबारा सत्ता में लौटने से शिवसेना उद्धव गुट के विधायकों के एक बार फिर पाला बदलने की अटकलें भी चल रही है। वैसे तो उद्धव ठाकरे ने अभी इस बारे में कोई भी फैसला नहीं किया है लेकिन विधायकों के बढ़ते दबाव के चलते भविष्य में महाविकास अघाड़ी बिखर सकता है।