शेयर बाजार शुरूआती सेंसेक्स 81,000 अंक के पार
नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। विदेशी पूंजी के प्रवाह से बुधवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी आई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में १९०.४७ अंक चढ़कर ८१,०३६.२२ अंक पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी ४८.१ अंक की बढ़त के साथ २४,५०५.२५ अंक पर रहा। सेंसेक्स में सूचीबद्ध ३० कंपनियों में से एनटीपीसी, टेक महिंद्रा आईटीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई।भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अदाणी पोर्ट्स और टाटा मोटर्स के शेयर नुकसान में रहे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया, जापान का निक्की तथा चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहा।