केएल राहुल की बल्लेबाजी क्रम पर रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा
नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले टीम के बल्लेबाजी क्रम को लेकर बड़ा खुलासा किया है। खास तौर से के राहुल के बल्लेबाजी क्रम को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है। रोहित ने इस बात की भी पुष्टि कर दी है कि वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आएंगे, जबकि पिंक बॉल टेस्ट में भी यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ही पारी का आगाज करने उतरेंगे। मालूम हो कि पर्थ टेस्ट में रोहित की अनुपस्थिति में इन दोनों बल्लेबाज ने ही ओपनिंग की थी और कप्तान की वापसी के बाद इसे लेकर काफी चर्चा हुई थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट खेला जाएगा। भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में जीत दर्ज कर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। रोहित ने इस मैच से पूर्व पत्रकार वार्ता में कहा कि ‘हां, केएल राहुल ओपनिंग करने उतरेंगे। मैं मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए उतरूंगा।’ दिलचस्प बात है कि रविवार को ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ भी राहुल और यशस्वी ने ओपनिंग की थी और रोहित चौथे स्थान पर उतरे थे। देखना होगा कि कप्तान अब मध्यक्रम में किस स्थान पर उतरते हैं।
रोहित की अनुपस्थिति में राहुल ने यशस्वी के साथ मिलकर भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई थी। ओपनिंग छोड़कर मध्यक्रम में जाने का फैसला लेकर रोहित ने बलिदान दिया है। रोहित 2019 से भारत के लिए शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतर रहे थे। रोहित ने ओपनर के तौर पर 42 टेस्ट मैचों में 44 के औसत से करीब 3000 रन बनाए हैं जिसमें नौ शतक मिल हैं। भारतीय कप्तान ने अपने इस फैसले का कारण भी बताया और कहा कि वह पर्थ में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ राहुल और यशस्वी को बल्लेबाजी करते देखकर काफी रोमांचित हो गए थे।