विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से भारत हुआ बाहर
नई दिल्ली, जनमुख स्पोटर्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में मिली करारी हार के चलते अब भारत के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल खेलना मुश्किल नजर आने लगा है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप की दो टीमें फाइनल खेलती हैं। और पर्थ टेस्ट में मिली जीत से भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई थी, लेकिन एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम को १० विकेट से मिली हार से भारती टीम अंक तालीका में तीसरे स्थान पर खिसक गयी है।
डब्ल्यूटीसी फाइनल की दौड़ में पिछड़ा भारत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार से डब्ल्यूटीसी फाइनल की दौड़ दिलचस्प हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत से पहले भारत ने घरेलू जमीन पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज ०-३ से गंवाई थी। इसके बाद उसे सीधे डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को ४-० से हराना जरूरी था। पर्थ टेस्ट में मिली जीत से इसकी संभावनाएं भी बढ़ गई थी, लेकिन दूसरे ही मैच में मिली करारी हार ने सारे समीकरण पलट कर रख दिए। भारत फिलहाल फाइनल की दौड़ से बाहर है क्योंकि तालिका में शीर्ष दो पर रहने वाली टीमों के बीच ही खिताबी मुकाबला खेला जाता है। मौजूदा स्थिति में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अप्रâीका शीर्ष दो पर मौजूद हैं। भारत के लिए आगे की राह जरूर कठिन हो गई है, लेकिन ऐसा नहीं है कि वो पूरी तरह दौड़ से बाहर है।
कैसे फाइनल में पहुंच सकता है भारत?
भारत के खिलाफ जीत से ऑस्ट्रेलिया की टीम ६०.७१ की पीसीटी के साथ शीर्ष पर है, जबकि दक्षिण अप्रâीका की टीम ५९.२६ पीसीटी के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है। भारतीय टीम ५७.२९ की पीसीटी के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गई है। भारत अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज ४-१ से जीत सकती है, अगर वो अगले तीन मैच में वापसी करने में सफल रही तो। भारतीय टीम अगर ऑस्ट्रेलिया में इस अंतर से सीरीज जीतने में सफल रही तो उसके शीर्ष दो में रहने के अवसर बने रहेंगे।
अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहेगा भारत
भारत के पास अभी दूसरी टीमों पर निर्भर रहने का मौका है, लेकिन वह सीरीज के अन्य मैच गंवाने का जोखिम नहीं ले सकती। भारत अगर अगले तीन मैचों में दो जीत और एक ड्रॉ कराने में सफल रहा तो उसकी पीसीटी ६०.५२ पहुंच जाएगी। अगर तीनों में भारत जीत दर्ज करने में सफल रहा तो ६४.०५ पीसीटी अंक हासिल कर लेगा। भारत के लिए यहां भी सफर आसान नहीं होगा क्योंकि उसे दक्षिण अप्रâीका के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। कुल मिलाकर भारत अब सीधे क्वालिफाई नहीं कर सकता है। अगर दक्षिण अप्रâीका श्रीलंका तथा पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी और भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले तीन मैच जीतने में सफल रहा तो उसकी संभावनाएं बढ़ जाएंगी।