आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल समाप्त
नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। भारतीय रिजर्व बैंक के निवर्तमान गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। औपचारिक रूप से अपना पद छोड़ने से पहले उन्होंने आरबीआई की टीम को खास संदेश भी भेजा है। मंगलवार १० दिसंबर को शक्तिकांत दास का भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के तौर पर अंतिम दिन है, जिसे छोड़ने से पहले उन्होंने अपनी टीम को याद किया है।इस विदाई संदेश में शक्तिकांत दास ने ‘टीम आरबीआई’ को धन्यवाद दिया है। शक्तिकांत दास ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘आरबीआई की पूरी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद। साथ मिलकर हमने अभूतपूर्व वैश्विक परेशानियों को झेलते हुए असाधारण कठिन दौर को सफलतापूर्वक पार किया। आरबीआई एक भरोसेमंद और विश्वसनीय संस्था के रूप में और भी ऊंचा उठे, यही कामना है। आप सभी को मेरी शुभकामनाएं।’उन्होंने वित्तीय क्षेत्र और अर्थव्यवस्था के हितधारकों को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भी अपना ‘हार्दिक धन्यवाद’ देते हुए बताया कि उनके कार्यकाल में राजकोषीय-मौद्रिक समन्वय ‘अपने सबसे अच्छे स्तर पर था और पिछले छह वर्षों के दौरान कई चुनौतियों से निपटने में हमारी मदद की’।शक्तिकांत दास ने आरबीआई अध्यक्ष के रूप में ‘देश की सेवा करने का अवसर’ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मार्गदर्शन और प्रोत्साहन’ के लिए उनके ‘अत्यंत आभारी’ होने की बात कही। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के विचारों और सोच से बहुत लाभ हुआ।बता दें कि दिसंबर २०१८ में शक्तिकांत दास को सरकार ने केंद्रीय बैंक के प्रमुख के रूप में चुना था, जो आश्चर्यजनक कदम था। उन्होंने उर्जित पटेल का स्थान लिया था।