डीजल रिफलिंग के दौरान लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
वाराणसी, जनमुख डेस्क। के जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव में शुक्रवार की रात एक रिंग रोड फेज दो के समीप डीजल रिफलिंग के दौरान अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाकर आग पर काबू पाया। हालांकि, इस हादसे में बगल में संचालित ब्यूटी पार्लर पूरी तरह से जलकर राख हो गया। हरसोस गांव के सामने लबे रोड पर स्थित राजेश कुमार, पुत्र स्वर्गीय डिंगरू प्रसाद के मकान में कुछ लोग किराए पर कमरा लेकर अवैध रूप से डीजल की रिफलिंग का काम कर रहे थे। शुक्रवार की रात रिफलिंग के दौरान अचानक आग लग गई। आग की लपट उठते ही मौके पर मौजूद लोग पीपा छोड़कर भाग निकले। आग की सूचना आसपास के लोगों ने तुरंत जंसा पुलिस को दी।स्थानीय लोगों का आरोप अवैध तरीके से हो रही थी डीजल रिफलिंगमौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष जंसा वैद्यनाथ सिंह ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। लेकिन आग ने बगल के कमरे में स्थित ब्यूटी पार्लर को भी अपनी चपेट में ले लिया। जो संजय नामक व्यक्ति की पत्नी शशिकला द्वारा संचालित किया जा रहा था। इससे लगभग दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है।