वीडीए की बड़ी कार्रवाई, १२ बीघा अवैध प्लाटिंग ध्वस्त
वाराणसी, जनमुख डेस्क। वाराणसी विकास प्राधिकरण लगातार अवैध प्लाटिंग को लेकर कार्रवाई कर रह है। इसी क्रम में वीडी के वार्ड सारनाथ और नगवा में टास्क फोर्स ने बाद कार्रवाई की। वीडीए का बुलडोजर सारनाथ में ८ और नगवा में ४ बीघा अवैध प्लाटिंग पर जमकर गरजा और उसे जमीदोज करवाया। दोनों ही स्थलों पर बिना नक्शा पास कराए निर्माण कार्य कराया जा रहा था।वाराणसी विकास प्राधिकरण के जोन- २ सारनाथ के जोनल अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि वार्ड के फरीदपुर, थाना सारनाथ में लगभग ८ बीघा में अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी। ऐसे में सूचना पर प्रवर्तन दल मेरे नेतृत्व में मौके पर पहुंचा था। यहां अज्ञात द्वारा की जा रही अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त करवाया गया है। इस अवैध प्लाटिंग का वीडीए से नक्शा नहीं पास था।वाराणसी विकास प्राधिकरण के जोन-४ नगवा के जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी ने बताया- हमें सूचना मिली थी कि आनन्द बिन्द व अन्य द्वारा मौजा-नकाई/पहाड़ी, नगवा थाना-रोहनिया में अवैध प्लाटिंग कराई जा रही है। मौके पर टीम पहुंची तो ४ बीघे में अवैध प्लाटिंग मिली जिसका नक्शा नहीं पास था और न ही ले आउट पास था। ऐसे में उसे तत्काल प्रभाव् से तोड़वा दिया गया।