पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया,चोरी के उपकरण बाइक समेत लाखों नगदी बरामद
वाराणसी,जनमुख न्यूज। चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को लंका पुलिस ने सामने घाट से गिरफ्तार किया है। हाइवे किनारे बंद मकान को निशाना बनाते थे। आरोपियों के कब्जे से ११.४० लाख रुपये नकदी और चोरी करने के उपकरण और बाइक बरामद हुई है। एसीपी धनंजय मिश्रा ने बताया कि लंका इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने लोहता के कन्हई सराय का शाहिद अंसारी, सालारपुर सारनाथ का अजय गुप्ता और जलालीपट्टी मंडुवाडीह का रहने वाला शत्रुध्न कुमार है।