गाजा पर इजराइल के हमले में 25 लोग मारे गए
नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। गाजा पट्टी पर इजराइल के हवाई हमले में कम से कम २५ फलस्तीनी मारे गए और कई घायल हो गए। फलस्तीनी चिकित्सकों ने यह जानकारी दी। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कुछ घंटे पहले ही गाजा में युद्ध समाप्त करने के लिए संघर्ष विराम समझौते की उम्मीद जताई थी।गाजा पट्टी के उत्तर में स्थित अल-अवदा अस्पताल और मध्य गाजा के अल-अक्सा अस्पताल के प्राधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को शहरी नुसेरात शरणार्थी शिविर में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत पर इजराइल द्वारा किए गए हमले के बाद कुल २५ शव अस्पताल लाए गए।फलस्तीनी चिकित्सकों ने बताया कि हमले में घायल हुए ४० से अधिक लोगों का इन दोनों अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है और इसमें अधिकतर बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि इजराइल के हमले में नुसेरात में कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गए।