शेयर बाजार : सेंसेक्स 1000 अंक गिरा, निफ्टी भी फिसला

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। धातु शेयरों, विदेशी फंडों की निकासी और कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क सूचकांकों में बड़ी गिरावट दिखी। शुरुआती कारोबार में ३० शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स ११०० अंकों तक फिसला। वहीं दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी २४२५० से नीचे आ गया। सुबह १० बजकर ५८ मिनट पर सेंसेक्स ९८४.२६ (१.२१ज्ञ्) अंक गिरकर ८०,३५२.१४ पर पहुंच गया। निफ्टी ३०१.०० (१.२३ज्ञ्) अंक टूटकर २४,२४७.७० के स्तर पर कारोबार करता दिखा। सेंसेक्स की ३० शेयरों वाली प्रमुख कंपनियों में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टूब्रो, भारतीय स्टेट बैंक तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा गिरावट में रहे। भारती एयरटेल, नेस्ले, अदाणी पोर्ट्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर को लाभ हुआ। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को ३,५६०.०१ करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची। खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर में घटकर ५.४८ प्रतिशत पर आ गई और यह मुख्य रूप से खाद्य कीमतों में कमी के कारण रिजर्व बैंक के आरामदायक स्तर पर आ गई, जिससे फरवरी में नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के नेतृत्व में केंद्रीय बैंक की दर निर्धारण समिति की बैठक में ब्याज दरों में कटौती की गुंजाइश बनी। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित हेडलाइन मुद्रास्फीति अक्टूबर में ६.२१ प्रतिशत और नवंबर २०२३ में ५.५५ प्रतिशत थी। गुरुवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, भारत के औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) की वृद्धि दर अक्तूबर २०२४ में सालाना आधार पर धीमी होकर ३.५ प्रतिशत रह गई, जिसका मुख्य कारण खनन, बिजली और विनिर्माण का खराब प्रदर्शन है।

इसे भी पढ़े-
ओला इलेक्ट्रिक का शेयर २० प्रतिशत चढ़ा

नई दिल्ली जनमुख न्यूज ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड का शेयर शुक्रवार को २० प्रतिशत के उछाल के साथ बंद हुआ। Read more

बीते वित्त वर्ष में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में एफडीआई ३० प्रतिशत घटकर ५,०३७ करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, जनमुख डेस्क । भारत के खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) पिछले वित्त वर्ष २०२३-२४ में Read more

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत शीर्ष सेंट्रल बैंकर चुने गए

बिजनेस, डेस्क जनमुख न्यूज। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को अमेरिका स्थित ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका की ओर से Read more

हर दिन १६०० किमी की दूरी विमान से तय कर दफ्तर पहुचेंगे स्टारबक्स के नए सीईओ, ऑफर लेटर से खुलासा

बिजनेस, डेस्क जनमुख न्यूज। स्टारबक्स के नए सीईओ ब्रायन निकोल जो अगले महीने अपना पदभार संभालने वाले हैं रोजाना दफ्तर Read more

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *